रविवार, 26 अप्रैल 2009

कोनहे असली सांप्रदायिक ताकतें.

आजकल बीजेपी तथा शिवसेना को छोड़कर लगभग सभी पार्टिया अपने आप को धर्मनिरपेक्ष तथा बीजेपी, शिवसेना, तथा दुसरे हिंदूवादी संगठनो को सांप्रदायिक बताने में जोरशोर से लगी हे। उनकी परिभासा में हिन्दुओ के हित की बात करने वाले सभी दल, संगठन,तथा लोग सांप्रदायिक हे, इनके इस कार्य में हिंदुत्व तथा भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति विरोधी मानसिकता वाले कई समाचार चेनल भी पुरी तरह से लगे हुवें हे। देश के ८५% हिंदू समाज को इनकी खतरनाक इरादों को समझाना होगा तथा रोकना भी होगा। क्या गोधरा में ट्रेन में जला कर मारदेने की घटना को सिर्फ़ दुर्घटना बताने वाले सांप्रदायिक नहीं हे,गोधरा घटना की निंदा नहीं करके उसकी प्रतिक्रिया में हुवे गुजरात दंगों की अत्यंत खतरनाक निंदा करने वाले दल धर्मनिरपेक्ष हें क्योंकि वहां मरने वालों में अधिकतर मुस्लिम थे, दंगों को रोकने में पुलिस की गोली से हिंदू भी मरे थे। परन्तु इंदिरा गाँधी की हत्या पर पुरे देश में ज्यादातर दिल्ली में हजारों सिखों का नरसंहार करवाने वाली कोंग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष हे क्योंकि मरने वाले सिख थे, मुस्लिम नहीं , बीजेपी जब अपने ही देश में शरणार्थी बने कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर में बसाने की बात करती हे तो वो सांप्रदायिक , परन्तु कश्मीर की पीडीपी तथा उनके साथ सत्ता सुख भोग रही कोंग्रेस मुस्लिम आतंकवादियों को पैसा तथा जगह देकर बसने की बात करे तो धर्मनिरपेक्ष । बंगलादेशी घुस्पेतियेआज देश की बड़ी समस्या हे जिनसे देश में खाने तथा रोजगार की समस्या बढ़ी हे तथा ये बंगलादेशी देश में आतंकवादी घटनाओ में शामिल हे, उनको देश से बाहर निकालने की बात करने वाली बीजेपी सांप्रदायिक, परन्तु उनको देश में बसाने वाले, उनको राशनकार्ड, तथा अन्य पहचानपत्र देने वाले, उनको देश की नागरिकता देने की बात करने वाले कोंग्रेस, कमुनिस्ट,लालू, पासवान जेसे लोग धर्मनिरपेक्ष , सिर्फ़ इसलिए की वो मुस्लिम हे, तथा इनको बंग्लादेसियों के बम विस्पोतों में मरने वाले हिन्दुओं से ज्यादा चिंता उनसे वोट लेने की हे, देश जाए खड़े में , हिंदू मरे तो मरे। शर्मनाक यह भी हे की गुजरात दंगो का खतरनाक ढंग से प्रचार करने वाला, देश में कहीं भी चुनाव हो गुजरात दंगो के समाचार चित्रों सहित बार बार दिखाने वाले समाचार चेनल बाकि उपरोक्त मुद्दों पर चुप रहता हे,या बहुत मामूली सी बात की तरह पेश करता हे। कंधार में विमान में बंधक सेंकडों यात्रिओं के बदले आतंकवादिओं को छोड़ने के कारन बीजेपी अपराधी व संप्रादियक परन्तु अपनी एक बेटी के लिए पाँच आतंकवादियो को छोड़ने का काम में कोई गलती नहीं, उनके साथ सत्ता का मजा लूटने वाली कोंग्रेस धर्मनिरपेक्ष। आस्ट्रेलिया में आतंकी होने के शक में एक मुस्लिम के पकड़े जाने पर नींद नही आने की बात परमलेशिया में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार , हत्याएं होने पर भी चेन की नींद सोने वाले मनमोहन सिंघजी धर्मनिरपेक्ष। केरल विधानसभा में बम विस्पोट के आरोप में सजा भुगत रहे मुस्लिम आरोपी को विसेस प्रस्ताव पास कर मुस्लिमो को खुस करने के छुडाने वाले कांग्रेसी तथा कोमुनिस्ट ही असली सांप्रदायिक हे,न की प्रज्ञा ठाकुर आदि को बिना साबित हुए केवल शक के आधार पर आरोपी नही मानने की बात कहने वाले हिंदू वादी संगठन। देश के संसाधनों पर मुस्लिमो का पहला अधिकार बताने वाले प्रधानमंत्री तथा धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उनकी कांग्रेस पार्टी , ये असली सांप्रदायिक हे,नाकि देश के सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देने की बात करने वाली बीजेपी। राम जन्म भूमि पर विवादित मस्जिद का ढांचा जहाँ नमाज नहीं पढ़ी जाती थी के गिरने पर बीजेपी तथा हिंदू संगठन सांप्रदायिक हे , तो मन्दिर को तोड़ कर फिरसे मस्जिद बनाने की बात करने वाले तथा राम सेतु को तोड़ने के लिए भगवान् राम के होने को ही नकारने वाले क्या सांप्रदायिक नहीं हें, हाँ वोही असली सांप्रदायिक ताकतें हे जिन्हें हमें पहचानना हे। सिमी जेसे आतंकवादी संगठन को मुस्लिम वोट के लिए सामाजिक संगठन मानने वाले,तथा आतंकवादियो से मुकाबला करके उनको मारने तथा शहीद होनेवाले महेश चंद्र शर्मा की सहादत पर शर्मनाक रूप से सवाल उठाने वाले मुलायम सिंहः, तथा अमरसिंगजी जेसे लोग ही असली सांप्रदायिक ताकतें हें। अभी तक पकड़े ज्यादातर आतंकी मुस्लिम होने के कारन मुस्लिमो को खुस कर वोट के लालच में आतंक विरोधी कानून हटाकर आतंकवादियो के हाथो देश के नागरिको की जान की जोखिम बढ़ाने वाले दल ही असली सांप्रदायिक हें। संसद पर हमले के , सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पाए आतंकी को केवल मुस्लिम होने के कारन बचाने वाले ही असली सांप्रदायिक हें। इसके लिए कांग्रेस बेहद शर्मनाक तर्क देते हें की रास्त्रपति के पास क्षमा याचना में उसका २८ नंबर हे, क्या संसद हमले जेसे आरोपी के लिए नंबर का इंतजार जरुरी हे , इस हिसाब तो कांग्रेस पार्टी उसे २०-२५ वर्षः तक तो बचा ही लेगी। ऐसे कई और भी वाकिये हे जिनसे लगता हे इन लोगो ने मुस्लिम परस्ती को ही धर्मनिरपेक्षता माना हे, मुस्लिम वोट के लालच में इन दलों की नजर में हिन्दुओं की जान की कोई कीमत नहीं हे, आपकी सुरक्षा आपके हाथ में हे, इन असली सांप्रदायिक ताकतों को पहचाने तथा संगठित होकर इन्हें दूर करें, देश के सभी नागरिकों को सामान अधिकार देने की बात करने वालो , तथा कश्मीर सहित सभी प्रदेशों को एक रूप में लाने की बात करने वालों कोही देस चलाने का हक़ दे।