रविवार, 12 अप्रैल 2009

मेरे विचार

आजकल कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर आतंकवाद पर जो आरोप लगा रही हें उसमें कंधार विमान अपहरण कांड प्रमुख हँ, उस विमान में सेंकरोंयात्री थे तथा विमान अफगानिस्थान में था तालिबानी आतंकवादियों का राज था । विमानयात्रियोंके परिवार वालों तथा कांग्रेस सहित अन्य लोगों के दबाव तथा समाचार chenalokiजबरदस्त आलोचना से सरकार ने देस वासियों की जानबचाने के लिए जसवंत सिंघजी को आतंकवादियों के साथ भेजा ताकि यात्रियों की सकुशल वापसी होसके क्योंकि तालिबानियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता था की वो आतंकवादियों के मिलनेपर भी यात्रिओं को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाएंगे ।

यह सरकार का उचित निर्णय था । कितने शर्म की बात हें की कांग्रेस पार्टी आज इसके लिए बीजेपी की आलोचना कर रही हें .शायद यह उसकी मुस्लिम परस्त सोच हें क्योंकि विमान में ज्यादातर यात्री हिंदू थें ,क्या उस विमान में सारेयात्री मुस्लिम होते तोभी कांग्रेस पार्टी इस निर्णय की आलोचना करती ,कभी नही क्योंकि हमारे प्रधानमंत्रीजी को नींद तभी नहीं आती जब कोई मुस्लिम तकलीफ में होता हें ,जब हिन्दुओं को तकलीफ हो तो हमारे प्रधानमंत्रीजी आराम की नींद सोते हें । जिस मुफ्ती मोहम्मद सायेदकी बेटी के लिए पॉँचआतंकवादियों को छोरा गया था उनके साथ मिलकर सत्तासुख भोगने में कांग्रेस को शर्म नहीं आई ,क्या यंहा आतंकवादियों को छोरना गलत नहीं था .वो भी उस आदमी के साथ जो आतंकवादियों के साथ नरम् रुख अपनाना चाहता था। यह कांग्रेस की बेईमान आलोचना हें॥ दूसरी आलोचना बाबरी मस्जिद गिराने की हें ,इसमें कांग्रेस की मुस्लिमपरस्त तथा हिंदू विरोधी मानसिकता साफ झलकती हें ,अपने को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली यह मुस्लिमपरस्त पार्टी महात्मागांधी के आदर्शों पर चलने की बात तो करती हें परन्तु उन्ही गांधीजी के आदर्श पुरूष भगवान राम का अपमान करती हें ,वह राममंदिर को तोरकर मस्जिद बनाना चाहती हें रामसेतु तोरने वालों का साथ देने के लिए राम के होने को ही नकारती हें ताकि अपनी सरकार बची रहे । धरमनिर्पेक्षता का अर्थ हें धरम विहीनता ,यानि बिना धर्म की पार्टी ,इस हिसाब से कांग्रेस को अपने आप को धर्म निरपेक्ष कहना ठीक हें ,अपने कार्यों से इसे मुस्लिम परस्त पार्टी कहना चाहिए ,क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पाए आतंकवादी को केवल इसलिए बचाती हें क्योंकि वह मुस्लिम हें । क्या यह सांप्रदायिक या मुस्लिम परस्त होना नहीं हें ,सोचें ,विचार करें ,क्या आपको ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुस्लिमों को दे फ़िर जो बचे वो हिन्दुओं के लिए हो ,यानि देश का पानी पहले मुस्लिमों को मिलने के बाद हिन्दुओं को मिलेगा ,राशन का अनाज ,गैस ,केरोसिन पहले मुस्लिमों को मिलने के बाद बचा हुवाहिन्दुओं में वितरित किया जाएगा ,ज्यादातर कांग्रेस शाशित प्रदेशों में बिजली की बहुत कमी हें ,क्या कांग्रेस की सरकार बनी तो हिंदू तथा मुस्लिम के अलग मोहले बनाकर मुस्लिमों को पुरी बिजली देने के बाद बचने पर हिंदू मोहलों में बिजली देगी .गंभीरता से सोचें ,अपनीं तथा अपने आत्मा सन्मान के लिए सही सरकार का चुनाव करें।

2 टिप्‍पणियां: